Written By Kajol Ashok Lachake
तुमसे एक सवाल है मेरा, क्या सच में तुम्हें मुझसे प्यार है, अगर हा प्यार है, तो इजहार क्यु नहीं करते, और हा अगर नहीं है, तो फिर जताते क्यु हो... तुमसे एक सवाल है मेरा, जो सपना अधूरा रहेगा, वो दिखाते क्यु हो, अगर नहीं है उमीद पुरा होने की, तो कहते क्यु हो... तुमसे एक सवाल है मेरा, प्यार अगर ना हो पुरा, सपना अगर रह जाय अधूरा, तो क्या करोगे, किस उमीद पर रहोगे... तुमसे एक सवाल है मेरा, क्या किसी और के लिए तुम मुझे छोड़, बेवफा बन जाओगे???Download
18 Reads •